Kedarnath Dham: हेली टिकट दिलाने के नाम पर आंध्र प्रदेश के यात्रियों से लाखों रुपये की ठगी
आंध्र प्रदेश से केदारनाथ यात्रा पर आए 25 यात्रियों के दल से हेलिकॉप्टर टिकट के लिए लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद लोगों के साथ ही अज्ञात हेली कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। सोमवार को गुप्तकाशी पहुंचे पेंटा रत्नाकर निवासी आंध्र प्रदेश ने पुलिस से शिकायत की कि उनका 25 सदस्यीय दल एक ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से चारधाम यात्रा पर आया है। दल से यात्रा पैकेज के साथ केदारनाथ धाम के लिए 15 हजार प्रति व्यक्ति के हिसाब से हेलिकॉप्टर टिकट का किराया भी लिया गया था।