Uttarakhand: वाण में लाटू देवता मंदिर के कपाट खुले
मां नंदा के भाई लाटू देवता मंदिर के कपाट सोमवार दोपहर डेढ़ बजे विधि विधान से छह माह के लिए श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। पुजारी खीम सिंह ने आंखों पर पट्टी बांधकर मंदिर में प्रवेश किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने पारंपरिक झोड़ा, चांछड़ी की प्रस्तुति दी। साथ ही देव नृत्य किया। कपाटोद्घाटन के मौके पर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और पूरा क्षेत्र लाटू देवता के जयकारों से गूंज उठा। सोमवार सुबह वाण के ग्रामीण और श्रद्धालु मंदिर पहुुंचे और मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू हुई। इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे विधि विधान के साथ लाटू मंदिर के कपाट खोल दिए गए।पंडित उमेश कुनियाल और रमेश कुनियाल ने पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के पुजारी खीम सिंह की आंखों पर पट्टी बांधी। इसके बाद पुजारी ने मंदिर में प्रवेश किया और पूजा अर्चना की। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार लाटू देवता को मां नंदा का धर्म भाई माना जाता है।