Operation Sindoor: पाकिस्तान की खुली पोल, आतंकी को बताया धर्मगुरु
पाकिस्तान अपने बेतुके बयानों व निराधार दावों को लेकर बारबार अपना मजाक बनवा रहा है। अब आतंकी हाफिज अब्दुर रऊफ को धर्मगुरु बताकर उसने अंतरराष्ट्रीय मीडिया में अपनी किरकिरी कराई है। अमेरिका के पत्रकारों ने उसके दावों की धज्जियां उड़ाते हुए आतंकी की पूरी कुंडली, उस पर लगे प्रतिबंधों की जानकारी साझा कर दी है।
दरअसल, रऊफ की सच्चाई पाकिस्तान के एक शीर्ष अधिकारी की वजह से सामने आई। उसने रऊफ की महत्वपूर्ण जानकारी सार्वजनिक रूप से उजागर कर दी, जिसमें उसकी राष्ट्रीय पहचान संख्या भी शामिल थी। रऊफ की जानकारी अमेरिका के प्रतिबंधित आतंकवादियों की सूची के डेटाबेस में मौजूद जानकारी से मेल खाती है।