UP: प्लॉटिंग के अलावा ग्रुप हाउसिंग भी…प्रोपर्टी में निवेश के लिए हो जाएं तैयार
आगरा में अटलपुरम के नाम से विकसित हो रही नई टाउनशिप में प्लॉटिंग के अलावा ग्रुप हाउसिंग भी होगी। पहले चरण में 1085 ग्रुप हाउसिंग यूनिट बनाए जाएंगे। जिनमें 2 व 3 कमरों के फ्लैट होंगे। बुधवार तक रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) में नई टाउनशिप की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।ग्वालियर हाईवे स्थित ककुआ और भांडई में आगरा विकास प्राधिकरण 138 हेक्टेयर में टाउनशिप बना रहा है। तीन चरणों में विकसित होने वाली इस टाउनशिप का पहला चरण 44 हेक्टेयर का होगा। जिसमें तीन सेक्टर बनेंगे। दुर्बल, अल्प व मध्यम आय वर्ग के लिए 615 प्लॉट होंगे। 2 से 3 हजार वर्ग मीटर प्लॉट में ग्रुप हाउसिंग होगी।